Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फिल्मों की तरह धीरे-धीरे टीवी सीरियल की इंडस्ट्री भी बहुत बड़ी होती जा रही है ऐसे में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर स्टोरी को
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के बाद इस शो के सभी कलाकार कहने वाले है शो को अलविदा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin – फिल्मों की तरह धीरे-धीरे टीवी सीरियल की इंडस्ट्री भी बहुत बड़ी होती जा रही है ऐसे में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर स्टोरी को दिलचस्प बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस की सुपरहिट सीरियल गुम है किसी के प्यार में जिसमें एक बहुत बड़ा लीप ले आया गया है। इस लीप के बाद सीरियल की मेन एक्ट्रेस आयशा सिंह को सीरियल छोड़ना पड़ा, इस शो में उन्होंने सई का किरदार निभाया था, जो शो का मुख्य चेहरा बन चुकी थी।
जैसा कि स्टार प्लस की सुपरहिट सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि सीरियल में 20 साल का लिप लाया गया जिसके बाद कई किरदारों ने शो को अलविदा कहा। 20 साल की लिप के बाद आयशा सिंह, जिन्होंने सई का किरदार निभाया है सबसे पहले उन्होंने शो को छोड़ा और अब उसके बाद डायरेक्टर्स ने एक और बड़ी खबर मीडिया के साथ साझा की है कि और भी बड़े चेहरे शो को छोड़ने वाले हैं।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मीडिया के साथ साझा की है कि शो के सबसे अहम किरदार विराट जिनका अभिनय कर रहे हैं नील भट्ट और सत्या यानि की हरसद अरोड़ा भी शो को छोड़ने वाले हैं। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि सीरियल में एक बहुत बड़ा लिप लाया जा रहा है। 20 साल बाद नए किरदारों को लॉन्च करने के बारे में प्रोड्यूसर डायरेक्टर की सोच है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin |
सो में इतना बड़ा लिप लाने के बाद जब से आयशा सिंह ने सई का किरदार छोड़ा है और वहीं दूसरी ओर नील भट्ट ने विराट का किरदार छोड़ा है तब से लगातार हर हफ्ते शो की टीआरपी गिर रही है। इस विषय में आयशा सिंह ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें विश्वास है की सो वापसी करेगा क्योंकि दर्शकों को नए किरदार को अपनाने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए धीरे-धीरे सई और विराट की जोड़ी के नए किरदार को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे और सीरियल अपनी जगह पर वापसी करेगा।
COMMENTS