दोस्त आज हम आपको लिप्स पिंक करने के उपाय के बारे में बताएँगे। होठों के आस पास के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे ( How to make black lips pink in H
दोस्तों क्या आप भी अपने होठों के आस पास के कालेपन से परेशान है तो आप बिलकुल एक दम सही जगह पर आये हो। दोस्त आज हम आपको लिप्स पिंक करने के उपाय के बारे में बताएँगे। होठों के आस पास के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे ( How to make black lips pink in Hindi ) के बारे में बताएँगे
![]() |
लिप्स पिंक करने के उपाय |
मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा और पाउडर
दोस्तों बहुत सरे लोगो का ऐसा मानना होता है की यदि हम ज्यादा चाय पीते है तो हमारे लिप्स काले पड़ जाते है और कुछ लोगो को मानना है की बीड़ी - सिगरेट इत्यादि पीने से भी हमारे लिप्स काले पड़ जाते है।
लिप्स पिंक करने के उपाय : दोस्तों होठों को मुलायम और गुलाबी कौन नहीं बनाना चाहता है दोस्तों गुलाबी होंठ हमारी मुस्कराहट को चार चाँद लगा देती है और हमारी मुस्कान को एक अलग रंग देती है परन्तु जब हमारे होठों का पिग्मेंटेड और काले हो जाते है तो हमारी मुस्कान कही खो सी जाती है और हमे मुस्कराने में शर्म आती है
लिप्स के काले होने का कारण- Dark lip causes
होठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं। जो इस प्रकार है-
- हमारे होंठ पानी की कमी के कारण भी काले पड़ सकते हो। जब भी हम पानी कम पीने से होंठ सूखने लगते हैं। जिससे लिप्स के काले होने की समस्या आती है।
- अत्यधिक चाय, कॉफी, बीड़ी - सिगरेट पीने से भी हमारे होंठ काले पड़ जाते है।
- अत्यधिक सूरज की रौशनी हमारे होठों पर पड़ना। जिसके कारण हमारे होंठ काले पड़ जाते है।
- लिप्स को मॉइश्चराइज न करना भी लिप्स के डार्क होने का कारण है।
- एनेमिया (शरीर में खून की कमी होना),विटामिन्स की कमी
- लिप्स के डैड स्किन सेल्स को न हटाना भी एक कारण है। त्वचा की तरह ही होठों पर भी डैड स्किन सेल्स जमा हो जाती है। जिनका समय समय पर नहीं हटाने से होठ काले होने लगते हैं।
लिप्स पिंक करने के उपाय - lips karne ke upay in hindi
- नींबू का रस से होठों को गुलाबी करना
- हल्दी से होठों को गुलाबी करना
- दही से होठों को गुलाबी करना
- टमाटर से होठों को गुलाबी करना
- आलू से होठों को गुलाबी करना
- खीरा से होठों को गुलाबी करना
नींबू का रस से होठों को गुलाबी करना
![]() |
नींबू का रस से होठों को गुलाबी करना |
हल्दी से होठों को गुलाबी करना
![]() |
हल्दी से होठों को गुलाबी करना |
दही से होठों को गुलाबी करना
![]() |
दही से होठों को गुलाबी करना |
टमाटर से होठों को गुलाबी करना
![]() |
टमाटर से होठों को गुलाबी करना |
आलू से होठों को गुलाबी करना
![]() |
आलू से होठों को गुलाबी करना |
दोस्तों जैसे की हमे पता ही है की आलू हमारे चेहरे के कालेपन को दूर करता है और दोस्तों यह हमारे होठों को फिर से गुलाबी करने में मदद करता है और इसका उपयोग लगातार १ महीना करने पर आपके होंठ फिर से गुलाबी हो जायेगे।
खीरा से होठों को गुलाबी करना
![]() |
खीरा से होठों को गुलाबी करना |
दोस्तों खीरा का उपयोग करना हमारे लिए बहुत लाभ करि होता है क्युकी खीरा में बेमिशाल ब्लीचिंग तत्व पाए जाते है जो की हमारे स्किन और होठों को दुवारा से मुलायम करके उनका असली रंग लौटा देते है और यह हरी ड्राई स्किन को भी ठीक करता है।
लिप्स को गुलाबी करने के घरेलू उपाय
होठों का कालापन दूर करने का तरीका
- दोस्तों अगर हम रात को सोने से पहले बादाम का आयल लगते है तो यह हमारे होठों को मुलायम रखता है
- दोस्तों गर्मियों में हमारे होंठ सुख जाते है और इस समय हम अपने होठों पर खीरा का रश लगते है तो बहुत फ़ायदेमंद होता है
- नीबू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर सीरम बना ले इसे होठों पर 20 मिनिट तक लगाकर रखे। इससे हमारे होठों को नई ताजगी मिलती है
- दोस्तों नींबू के रस और चीनी के पाउडर मिलाये अब इसे अपने होठों पर स्क्रब करे इससे डेड स्किन निकल जाती है। साथ ही लिप्स की नयी स्किन उभरने लगती है यह उपाय आप रोजाना कर सकते हैं।
- पपीते और मिल्क क्रीम के मिश्रण से भी होठों का कालापन दूर किया जा सकता है। इसके पहले इन दोनों को मिक्स करे होंठों पर 15 मिनट तक लगा कर रखें और ठंडे पानी से धो सकते है।
- [message]
- कानूनी अस्वीकरण
- किसी भी व्यायाम कार्यक्रम में भाग लेने से पहले या योग कार्लो वेबसाइट और / या सेवाओं के माध्यम से वर्णित और / या सुलभ हो सकने वाले किसी भी फिटनेस उत्पादों या सेवाओं का उपयोग करने से पहले, व्यायाम शुरू करने से पहले एक डॉक्टर या विशेषज्ञों से परामर्श करें।
hoth ki khaal chhut rahi hai .uske loye kya karu
ReplyDeleteRaat ko sone se pahle nabhi pr nariyal ka oil ya fir desi ghee lga lena . Kuch dino me apko fark najar ajayega
Delete