ब्लैक फंगस एक फंगल बीमारी है इसको मुकरमैक्सिस (Mucormycosis) के नाम से जाना जाता है। और एक दुर्लभ व् खतरनाक फंगल संक्रमण है। यह म्यूकॉर्मिसेट्स नामक स
ब्लैक फंगस (Mucormycosis) ब्लैक फंगस क्या है? - दोस्तों हमारा देश पहले ही कोरोना (Covid-19) जैसी महामारी के दूर से गुजर रह है और ऐसे में ही एक नई बीमारी का नाम आ जाता है ब्लैक फंगस। इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए भारत में कई राज्यों में इसको महामारी घोषित कर दिए है।
![]() |
ब्लैक फंगस क्या है हिंदी |
ब्लैक फंगस (Mucormycosis) in Hindi - इस ब्लैक फंगस नामक बीमारी लोगो के अंदर डर का माहौल बना दिए है क्युकी ये बीमारी लोगो के लिए नई है और इसके बारे में उनको ज्यादा कुछ नहीं पता है। आज हम आपको इस पोस्ट में ब्लैक फंगस बीमारी के होने के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में बताएँगे।
ब्लैक फंगस (Mucormycosis) ब्लैक फंगस क्या है
ब्लैक फंगस क्या है हिंदी -ब्लैक फंगस एक फंगल बीमारी है इसको मुकरमैक्सिस (Mucormycosis) के नाम से जाना जाता है। और एक दुर्लभ व् खतरनाक फंगल संक्रमण है। यह म्यूकॉर्मिसेट्स नामक सूक्ष्मजीवों के चपेट में आ जाने के कारण होती है और यह म्यूकॉर्मिसेट्स नामक सूक्ष्मजीव इंफेक्शन वातावरण, मिट्टी जैसी जगहों में मौजूद होता है। ये सूक्ष्मजीव हमारे सास लेने द्वारा और स्किन के संपर्क के आने के बाद हमारे शरीर में प्रवेश करने की आशंका होती है। ऐसा देखा गया है की यह संक्रमण अक्सर शरीर में साइनस, फेफड़े, त्वचा और दिमाग पर हमला करता है।
जानिए किन लोगों को है ब्लैक फंगस ज्यादा ख़तरा ?
फंगल इन्फेक्शन किसी भी उम्र के लोगो को हो सकता है और इसको एक खतरनाक फंगल संक्रमण माना गया है और जिनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है वह इस बीमारी से आसानी से लड़ लेते है और ठीक भी हो जाते है परन्तु जिन लोगों में किसी गंभीर बीमारी या दवाइयों के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, उन्हें इस फंगल इंफेक्शन का ख़तरा ज्यादा होता है और यह मुख्य कारण है की जो लोग कोरोना से हाल में ही ठीक हुए है उनको ये फंगल नामक बीमारी जल्दी हो रही है क्युकी कोरोना से उनका इम्यून सिस्टम बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका होता है। और वह ब्लैक फंगस से लड़ने में सक्षम नहीं हो पते है।
किस बीमारी के होने से लोगो को ज्यादा ख़तरा है ब्लैक फंगस से ?
- एचआईवी या एड्स
- कैंसर
- डायबिटीज़
- ऑर्गन ट्रांसप्लांट
- व्हाइट ब्लड सेल का कम होना
- लंबे समय तक स्टेरॉयड का इस्तेमाल
- ड्रग्स का इस्तेमाल
- पोषण की कमी
- प्रीमैच्योर बर्थ,
म्यूकॉरमायकोसिस ब्लैक फंगस के लक्षण हिंदी में (Mucormycosis or Black Fungus Symptoms In Hindi)
ब्लैक फंगस के कई प्रकार के लक्षण होते है इसके लक्षण हर मरीज में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके लक्षण निर्भर करते है की ब्लैक फंगस मरीज के किस भाग पर विकसित हुआ है
चलिए जानते है म्यूकॉरमायकोसिस ब्लैक फंगस के प्रमुख लक्षणों के बारे में।
- बुखार
- आंखों में दर्द
- खांसी
- आंख की रोशनी कमजोर होना
- छाती में दर्द
- सांस का फूलना
- साइनस कंजेशन
- मल में खून आना
- उल्टी आना
- सिरदर्द
- चेहरे के किसी तरफ सूजन
- मुंह के अंदर या नाक पर काले निशान
- पेट में दर्द
- डायरिया
- शरीर पर कुछ जगह लालिमा, छाले या सूजन आना
म्यूकॉरमायकोसिस व ब्लैक फंगस का इलाज
आपको जैसे ही पता चलता है की आपको म्यूकॉरमायकोसिस व ब्लैक फंगस हुआ है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाये और डॉक्टर को बताये। ताकि डॉक्टर इस संक्रमण का इलाज जल्द से जल्द कर सके और अगर यह साधारण स्टेज पर है तो डॉक्टर आपको दवाई और इंजेक्शन दे सकते है और कुछ गंभीर मामलों में संक्रमित क्षेत्रों से सर्जरी के द्वारा टिश्यू हटाए जाते हैं, ताकि यह दूसरे क्षेत्रों तक न फैले।
(ब्लैक फंगस) म्यूकॉरमायकोसिस से होने वाले जोखिम।
- 1. आपके आंखों की रोशनी चले जाना
- 2. नर्व डैमेज
- 3. नसों में खून के थक्के जमना या नसों का बाधित हो जाना
इस बीमारी का सही समय पर इलाज ना मिलने पर यह जानेलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए इसका इलाज सही समय पर जरूरी है।
ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) के बचाव -
- 1. धूल-मिट्टी वाली जगह पर जानें से बचें व मास्क का प्रयोग करें
- 2. गंदे व संक्रमित पानी के संपर्क में आने से बचें
- 3. इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली चीजें खाएं
- 4. योगा व एक्सरसाइज करें
आज हमने इस आर्टिकल में आपको ब्लैक फंगस के बारे में बताया है अगर दो लाइन में बात करे तो ब्लैक फंगस क्या है, ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) के बचाव, म्यूकॉरमायकोसिस व ब्लैक फंगस का इलाज, म्यूकॉरमायकोसिस ब्लैक फंगस के लक्षण हिंदी में (Mucormycosis or Black Fungus Symptoms In Hindi), किन लोगों को है ब्लैक फंगस ज्यादा ख़तरा ?
हम आशा करते है आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमे कमेंट करके जरूर बताएगा।
- कान से मवाद निकलने की दवा
- लिप्स पिंक करने के उपाय
- Mota Hone Ke Liye Ayurvedic Dawa
- सफेद पानी का रामबाण इलाज । सफेद पानी के घरेलू नुस्खे
- नीचे के बाल कैसे हटाए और नीचे के बाल हटाने का तरीका
ध्यान दें:
इस लेख में व्यक्त किए गए सभी विचार लेखक के हैं। इस लेख में समाहित किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, वैधता या वैधता के लिए उपचार । सभी जानकारी एक आधार पर प्रदान की जाती है। लेख में व्यक्त की गई जानकारी, तथ्य या राय योग करलो (Yoga Karlo) और योग करलो (Yoga Karlo) की राय को नहीं दर्शाती है, जिसके लिए योग करलो (Yoga Karlo) कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है।
Source
site 1 https://zeenews.india.com/hindi/health/what-is-black-fungus-mucormycosis-its-causes-symptoms-black-fungus-treatment-prevention/904246
Site 2 https://www.livehindustan.com/national/story-know-black-fungus-symptoms-treatments-and-what-reasons-aiims-issues-new-guidelines-4045175.html
COMMENTS