नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस लेख में ,हम आशा करते है आप सभी स्वस्थ होंगे। आज हम इस लेख मैं आपको गर्म पानी पीने के फायदे और गर्म पानी पीने क
गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान – Drinking Hot Water Benefits and Side effects in Hindi
![]() |
गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस लेख में ,हम आशा करते है आप सभी स्वस्थ होंगे। आज हम इस लेख मैं आपको गर्म पानी पीने के फायदे और गर्म पानी पीने के नुकसान के बारे में बताएँगे। दोस्तों सुबह गर्म गन गुना पानी एक अच्छी आदत माना जाता है।
सुबह गर्म पानी पीने के फायदे, सवेरे गर्म पानी पीने के फायदे, रात को गर्म पानी पीने के फायदे, ठंडा पानी पीने के फायदे, खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे, उबला पानी पीने के फायदे, गर्म पानी पीने के लाभ, pani pine ke fayde, पानी पीने के फायदे, रात को गर्म पानी पीने के फायदे, गर्म पानी पीने के नुकसान, गर्म पानी पीने के फायदे
![]() |
सुबह गर्म पानी पीने के फायदे |
गर्म पानी पीने के फायदे व नुकसान ;- दोस्तों गर्म पीने से हमारा वजन बहुत तेजी से घटने लगता है ये बजन कम करने का एक अचूक उपाए है। हमारे शरीर में 70% पानी होता है और हमे अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। हमे अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए। हमे पानी एक दिन में कम से कम 3 लीटर पीना चाहिए।
गर्म पानी पीने के फायदे और लाभ (Garam pani pine ke labh in hindi):- दोस्तों सुबह गर्म पानी पीने के फायदे बहुत सरे है ये हमारे वजन कम करने, अच्छे पाचन के लिए, रक्त परिसंचरण में सुधार, तनाव को दूर करने, शरीर के विषाक्त पदार्थों को कम करने आदि में होते हैं
गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान
सुबह खाली पेट पानी पीने के नुकसान और फायदे :- दोस्तों गर्म पानी पीना हमारे लिए जितना फ़ायदेमंद होता है अगर हम गर्म पानी को सही तरीके से या फिर ज्यादा अधिक मात्रा में पीते है तो उतना ही नुकशानदायक भी हो सकता है। आज हम आपको सुबह गर्म पानी पीने के फायदे, सवेरे गर्म पानी पीने के फायदे, रात को गर्म पानी पीने के फायदे, ठंडा पानी पीने के फायदे, खाना खाने के बाद गर्म पानी पीने के फायदे, उबला पानी पीने के फायदे, गर्म पानी पीने के लाभ के बारे में बताएँगे।
![]() |
गर्म पानी पीने के फायदे |
गर्म पानी पीने के फायदे : सुबह गर्म पानी पीने के फायदे
- 1) वजन कम करे
- 2) बालों के लिए है फायदेमंद
- 3) सर्दी-जुकाम से राहत
- 4) बॉडी करे डिटॉक्स
- 5) पीरियड्स बनाए आसान
- 6) जोड़ों का दर्द करे दूर
- 7) शरीर की एनर्जी बढ़ाए
- 8) ब्लड के सर्कुलेशन को रखे सही
- 9)पेट को रखे दुरूस्त
- 10)बढ़ती उम्र थाम लें
1) वजन कम करे (गर्म पानी पीने के फायदे) :- दोस्तों अगर आप अपने बढ़ते बजन से परेशान है तो आपके लिए गर्म पानी पीना बहुत ज्यादा फ़ायदेमंद है और सुबह गर्म पानी पीना बढ़ते बजन को कम करता है। आपको शहद और नींबू मिलाकर पीना है और आपको इसका सेवन लगातार करना है 2-3 महीने बाद आपको इसका फर्क दिखने लग जायेगा।
2) बालों के लिए है फ़ायदेमंद (सुबह गर्म पानी पीने के फायदे) :- पेट कम करने अलावा गर्म पानी पीना हमारे बालों के लिए फ़ायदेमंद होता है रोज़ाना पानी पीने से हमारे बाल चमकदार बनते है और यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है यह हमारी हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
3) सर्दी-जुकाम से राहत (Garam pani pine ke labh in hindi) :- अगर आप बिना मौसम के भी सर्दी जुखाम और छाती में जकड़न से पीड़ित रहते है तो गर्म अपनी आपके लिए एक रामबाण इलाज है अगर आप इसका सेवन निरंतर करते है तो आप गाला भी ठीक रहेगा और सर्दी जुखाम से आराम मिलता है
![]() |
गर्म पानी पीने के नुकसान |
गर्म पानी पीने के नुकसान: सुबह गर्म पानी पीने के नुकसान
- किडनी पर पड़ता है असर
- अनिद्रा की समस्या
- शरीर के आंतरिक अंगों को नुकसान
- ब्लड की मात्रा पर प्रभाव
- नसों में सूजन
यह भी देखे
COMMENTS