नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस लेख में पेट की गैस का रामबाण इलाज (Pet ki gas ka gharelu upchar in hindi) के बारे में बताएँगे। आज हम आपके साथ कुछ घरेलू
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस लेख में पेट की गैस का रामबाण इलाज (Pet ki gas ka gharelu upchar in hindi) के बारे में बताएँगे। आज हम आपके साथ कुछ घरेलू नुस्खे साझा करेंगे। जो की आपके पेट की गैस को जड़ से खत्म करने में मदद करेंगे।
![]() |
पेट की गैस का रामबाण इलाज |
पेट की गैस का रामबाण इलाज आज कल के खान-पान के बदलाव के कारण पेट में गैस बनना एक आम बात बनती जा रही है। और पेट में मैं गैस बनने की समस्या अक्सर शर्दियों में ज्यादा देखी जाती है। आमतौर पर यह समस्या हमारे तरह तरह के खान पान से होती है हमे तली भुनी-चीजे बहुत अच्छी लगती है और उससे एसिडिटी हो जाती है और पेट में दर्द , सीने में जलन जैसे समस्या हो जाती है।
जब भी हमे पेट में गैस बनती है तो हम चाहते है की हमारी ये समस्या जल्द से जल्द ठीक हो जाये और इसके दर्द से छुटकारा मिल जाये। पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय बहुत से है चलिए जानते है -
पेट में गैस बनने के कारण।
ज्यादा खट्टा ,तीखा, मसालेदार वाला भोजन करना पेट की गैस बनने का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा रात को देर तक जागना, पानी का काम पीना, गुस्सा, चिंता, ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठे रहना आदि बजह से गैस बनने की समस्या हो जाती है। कुछ डेल और सब्जिया , ज्यादा चाय पीना भी गैस बनने के कारण हो सकते है।
गैस का दर्द कहाँ होता है
दोस्तों अगर आपको गैस बनने की समस्या हो गई है तो आपको इससे पेट, पीठ, सीने, सिर में दर्द होने लगता है और आपको भूख कम लगती है , डकारे आती है ,कभी कभी चक्कर आना जैसी समस्या भी देखने को मिलती है परन्तु ऐसी समझा को खत्म करने के घरेलू नुस्खे बहुत काम आएँगे।
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय : Pet ki Gas ka Gharelu Upchar in Hindi
पेट की गैस का रामबाण इलाज
- निम्बू और अदरक
- अजवायन का चूर्ण
- मेथीदाना और गुड़ का पानी
- हल्दी और नमक
- हींग और काला नमक
- जीरे का पानी
- मूली का जूस और काला नमक
- सेब का सिरका
निम्बू और अदरक - एक चम्मच निम्बू का रस और अदरक का रस लेना है और इसमें चुटकी भर काला नमक लेना है और इसका सेवन करे। ऐसा करने से आपकी पाचन शक्ति बढ़ती है और पेट में गैस की समस्या से निजात मिलता है
अजवायन का चूर्ण - दोस्तों गैस की समस्या से परेशान हो तो आपके लिए अजवायन का चूर्ण आपके लिए रामबाण उपाए हो सकता है। आपको अजवायन का चूर्ण को गुनगुने पानी से लेने से आपको पेट की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
मेथीदाना और गुड़ का पानी- आपको मैथीदाना और गुन लेना है और उसको एक गिलास पानी में उबाल लेना है और उसको छान कर पी ले। आपको गैस की समस्या में तुरंत आराम मिलेगा (अगर आपका शरीर कमजोर है तो इसका उपयोग ना करे )
हल्दी और नमक - दोस्तों इसके लिए आपको एक चुटकी हल्दी और दो चुटकी नमक लेना है और इसको गर्म अपनी के साथ ले ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।
हींग और काला नमक - आपको भुनी हुए हींग लेनी है और उसमे काला नमक लेना है और दोनों को मिलकर गर्म पानी से लेना है इससे बहुत फायदा मिलेगा।
जीरे का पानी -आपको जीरे को पानी में उबालना है और जब एक गिलास पानी हाथ गिलास बचे तो उसको छान ले और उसको ठंडा होने के बाद सेवन करे।
मूली का जूस और काला नमक - इसके लिए आपको मूली का जूस , काला नमक , हींग को मिला कर सेवन करने से गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है।
सेब का सिरका - सेब के सिरके को २ चम्मच पानी में मिला के उसका सेवन करने से गैस की समस्या से आराम मिलता है।
एसिडिटी का तुरंत इलाज - Pet ki gas ka gharelu upchar in Hindi
![]() |
एसिडिटी का तुरंत इलाज |
- प्याज का रस को पीसी हुए हींग में काला नमक मिलाना है और इसके सेवन से गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है
- ये एसिडिटी (गैस) का तुरंत इलाज के लिए बहुत कारगर है। इसके लिए आपको भुना जीरा ,काला नमक और पुदीना को छाछ में मिला कर पीने से गैस की समस्या से तुरंत आराम मिलेगा।
- गैस की समस्या को दूर करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है।
- अदरक के टुकड़े को काले नमक में लगाकर दांतो के नीचे दवा ले और इसको चूसते रहे। इससे गैस की समस्या दूर होगी।
- आपको रोजाना दो-तीन छोटी हरड़ को मुँह में डालकर चूसते रहना है आपको इससे आराम मिलेगा
यह भी देखे
COMMENTS