नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम आपको सीने में जलन (seene mein jalan) का उपाय या हार्टबर्न ( heartburn in hindi) के बारे में बताएँगे। Heart burn,
सीने में जलन (seene mein jalan) का उपाय – Heartburn in hindi
![]() |
सीने में जलन (seene mein jalan) का उपाय |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम आपको सीने में जलन (seene mein jalan) का उपाय या हार्टबर्न ( heartburn in hindi) के बारे में बताएँगे। Heart burn, सीने की जलन, कलेजे में जलन के उपाय , हृदय में जलन, सीने में जलन क्यों होता है, एसिडिटी के कारण, सीने की जलन के घरेलू नुस्खे
दोस्तों बदलते इस दौर में हमारी जिंदगी का लाइफस्टाइल के बदलने के साथ साथ हमारा रहन सहन और खान पान भी बदल गया है। आजकल लोग पौष्टिक भोजन खाने से ज्यादा ऑयली और चटपटा और मसालेदार भोजन को खाना ज्यादा पसंद करते है। और यही सबसे बड़ा कारण होता है सीने में जलन और पेट में जलन का। सीने में जलन की समस्या एक आम समस्या बन गई है। ( गर्म पानी पीने के फायदे और नुकसान )
हमारे पेट में ज्यादा मसालेदार भोजन खाने से एसिड (अम्ल) उत्पन्न होता है और उसके कारण हमे सीने में जलन होती है सीने में जलन होने की समस्या ज्यादातर गर्मियों में देखी जाती है और समस्या ज्यादा हो जाये तो हमे छाती में दर्द, जकड़न और बैचेनी होने लगती है।
कभी-कभार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ती है। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से भी सीने की जलन से छुटकारा पाया जा सकता हैं
सीने में जलन (seene mein jalan) का घरेलू नुस्खों
सीने की जलन के घरेलू नुस्खे :सीने की जलन के घरेलू नुस्खे
- 1. पानी पीएं
- 2. बेकिंग सोडा
- 3. नींबू पानी
- 4. अदरक
- 5. तुलसी
1. पानी पीएं (सीने की जलन)
2. बेकिंग सोडा (कलेजे में जलन के उपाय)
3. नींबू पानी सीने की जलन
4. अदरक (सीने की जलन के घरेलू नुस्खे)
5. तुलसी सीने की जलन के घरेलू नुस्खे
सीने में जलन अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पेट में जलन होने के कारण
छाती की जलन कैसे दूर करे?
जलन की दवा क्या है?
यह भी देखे
COMMENTS